विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

in #aligarh8 months ago

03.jpg

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग व सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो नारद के संयुक्त तत्वावधान में गांव मोहकमपुर में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। कार्यक्रम का आयोजन पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डा. संतोष गौतम के निर्देशन में किया गया।बेसवां के पशु चिकित्साधिकारी डा. जयदेव ने पशुधन बीमा योजना, कृत्रिम गर्भाधान योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। स्वास्थ्य विभाग की ममता चैधरी ने आयुष्मान भारत योजना, टीकाकरण अभियान को बताया। उन्होंने आभा कार्ड बनवाने के लिए पंजीकरण कराने की अपील की। प्रधान शिव शंकर, सरला शर्मा, शीला, अनीता, सोनिया, संगीता, राजकुमारी, मीना, विमलेश, सत्यप्रकाश ने अपने अनुभव साझा किया। संचालन वीर प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र, सताक्षी, अब्दुल, दीपशिखा का सहयोग रहा।