भारतीय किसान यूनियन स्वराज के किसानों की मांगों को

in #aligarh2 years ago

भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) द्वारा आज़ कौडियागज पर किसान महापंचायत आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मान कुलदीप पाण्डेय संचालन राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर श्यामवीर सिंह चौहान एवं प्रदेश प्रभारी आशीष पांडे आयोजित जिलाध्यक्ष अलीगढ़ हरियाणा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र शर्मा व किसान नेता राजबहादुर राजपूत ने किया अपने अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय जी ने कहा कि किसानों द्वारा दिल्ली में चलें आंदोलन को खत्म न समझे केवल केन्द्र सरकार द्वारा दिए आश्वासन पर कुछ समय को विराम दिया गया है दिए आश्वासन पर वादाखिलाफ़ी केन्द्र सरकार करती हैं तो भारतीय किसान यूनियन स्वराज दुबारा दिल्ली आंदोलन करने हेतु तैयार है और देखने में आ रहा है जनपद अलीगढ़ प्रशाशन द्वारा किसानों द्वारा उठाई जा रही मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है वह किसान को कमजोर समझने की गलती न करें अन्यथा गलती सुधारने का काम भारतीय किसान यूनियन स्वराज करेगा भारतीय किसान यूनियन स्वराज के किसानों की मांगों को शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित नहीं हुई तो कलक्टर के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर श्यामवीर सिंह चौहान ने कहा कि जनपद अलीगढ़ में जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा द्वारा दिल्ली बार्डर पर चलें आंदोलन में निरन्तर अलीगढ़ में आंदोलन को खड़ा रखा व आह्वान पर अलीगढ़ में प्रदर्शन किया प्रदेश प्रभारी आशीष पांडे ने कहा कि क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर जिला प्रशासन द्वारा गम्भीरता का दिखाई न देना प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने जैसा है लेकिन वह ध्यान रखें कि किसान दबने वाले नहीं हैं भारतीय किसान यूनियन स्वराज का एक एक किसान अपने हितों की रक्षा हेतु जल्द घेरा डालो डेरा डालो जिला अधिकारी कार्यालय पर करेगा जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदया को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन 1, कौडियागज काली नदी पर पुल निर्माण,2,कौडियागज सब्जी मंडी से काली नदी तक सड़क निर्माण,3, प्राचीन आस्था सनातन संस्कृति का प्रतीक केन्द्र ललता देवी मंदिर सौंदर्यीकरण,4, बड़े महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण,5, अनाज मंडी कौडियागज पर स्थापित हो, एवं पुरानी मांगों पर अमल करने हेतु तहसीलदार कोल को सौंपा गया जिस पर तहसीलदार कोल ने आश्वासन दिया कि वह जिलाधिकारी महोदया तक भारतीय किसान यूनियन स्वराज द्वारा उठाई गई मांगों को पहुंचाएगी एवं तहसील पर समस्याओं का निदान करेंगी पंचायत में बहुत बड़ी संख्या में किसानों ने सदस्यता ग्रहण की पंचायत में बदांयू जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी, एटा जिलाध्यक्ष अनूप पाराशर, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनहरी यादव जिला कोषाध्यक्ष गोपी नायक, तहसील महासचिव टीटू यादव, ब्लाक अध्यक्ष शिवचरण सिंह, वीरेंद्र शर्मा, प्रदेश सचिव सनी मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता दीपक पंडित सहित हजारों किसान बंधु उपस्थित रहेScreenshot_2022_0508_212150.jpg