जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति के तत्वाधान में ग्राम

in #aligarh2 years ago

1669122742543_04.jpgप्रधानों, बीडीओ, एडीओ पंचायत एवं ग्राम सचिव की वार्षिक प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

शासन द्वारा निर्धारित 09 बिन्दुओं पर ग्रामों को किया जाएगा आच्छादित

ग्राम प्रधान कम से कम 01 एवं अधिकतम 03 बिन्दुओं पर बनायें कार्ययोजना

15 दिसम्बर तक ग्राम सभा की दो बैठकें आयोजित कर बनाई जाए कार्ययोजना

अन्तिम रूप से अनुमोदित कार्ययोजना को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर 31 जनवरी तक किया जाए अपलोड

      अलीगढ़ 21 नवम्बर 2022 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में जन योजना अभियान के अंतर्गत जिला क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति के तत्वाधान में ग्राम प्रधानों, बीडीओ, एडीओ पंचायत एवं ग्राम सचिव की वार्षिक प्रशिक्षण कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। डीएम ने वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्ययोजना प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण के लिये एक लक्ष्य लेकर चल रही है जिसके लिये विभिन्न प्रकार के मानक तय किये हैं जिसके अनुसार ग्रामों में सुशासन वाला गॉव, गरीबी मुक्त गॉव, स्वस्थ गॉव, बाल हितैषी गॉव, पर्याप्त जलयुक्त गॉव, स्वच्छ एवं हरित गॉव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढ़ांचे वाला गॉव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गॉव और महिला हितैषी गॉव जैसे कुल 09 बिन्दुओं में से प्रत्येक गॉव को कम से कम 01 एवं अधिकतम 03 बिन्दुओं पर आच्छादित किया जाना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गॉव के समग्र विकास के लिये अधिकारियों एवं प्रधानों को शासन द्वारा निर्धारित कार्ययोजना पर ही कार्य करना है।

      जिलाधिकारी ने कहा कि गॉव में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किये जाएं, पात्र व्यक्तियों को ही लााभान्वित करें एवं शासकीय योजनाओं में प्रत्येक तबके की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा गॉव, गरीब, किसान एवं जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर अनगिनत योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं, बस आवश्यकता पूरी इच्छाशक्ति से उनके सफल क्रियान्वयन की है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान लोकतंत्र की सबसे पहली एवं महत्वपूर्ण इकाई हैं जिस प्रकार मा0 प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश को ही अपना मानकर 24 घण्टे उसकी बेहतरी के लिये कार्य कर रहे है, उसी तरह आपके ऊपर अपने गॉव की जिम्मेदारी है कि गॉव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुॅचे। जिस प्रकार आप अपने घर एवं परिवार की जिम्मेदारियों का पालन करने के लिये योजनाबद्ध तरीके कार्य करते हुए उन्हें पूरा करते हैं उसी तरह अपने गॉव के विकास के लिये उसकी प्राथमिक आवश्यकता एवं जरूरत को समझें और उसी के अनुरूप कार्य करें।

      जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि यूनाइटेड नेशन द्वारा ग्रामों के सतत विकास के लिये दिये गये 16 बिन्दुओं में से पंचायतीराज विभाग द्वारा 09 बिन्दुओं पर कार्ययोजना बनाकर ग्राम प्रधानों को लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान स्वेच्छा से 09 बिन्दुओं में से कोई एक या अधिकतम तीन बिन्दुओं का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करें। आप जो भी बिन्दु चुनें उसको शत-प्रतिशत पूर्ण करना है जिसके लिये सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 2023 तक वित्तीय वर्ष 2023-24 की नियोजन प्रक्रिया करते हुए पंचायतों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के दृष्टिगत वार्षिक कार्ययोजना ग्राम, क्षेत्र, जिला पंचायतों द्वारा तैयार की जानी है। जिसे ग्राम सभा क्षेत्र पंचायत समिति तथा जिला पंचायत समिति से अनुमोदन के पश्चात ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों

की वार्षिक कार्य योजना तैयार किए जाने के लिए 15 दिसंबर 2022 तक ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा की दो बैठकों का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाना है। प्रथम ग्राम सभा बैठक में गत वर्ष के मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण, वित्तीय एवं अन्य उपलब्ध संसाधनों का विवरण प्रस्तुत करते हुए आवश्यकताओं का निर्धारण किया जाएगा। द्वितीय बैठक में उपलब्ध वित्तीय संसाधन के अनुसार आवश्यकताओं को सम्मिलित कर ड्राफ्ट कार्ययोजना तैयार करते हुए उस पर अनुमोदन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपके द्वारा किये गये कार्यांे के लिये विभिन्न पैरामीटर पर अंक निर्धारित करते हुए रैंकिंग की जाएगी जिसके अनुसार मुख्यमंत्री पुरस्कार, पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के लिये आपके नाम की संस्तुति की जाएगी।

      कार्यशाला में समस्त खण्ड विकास अधिकारी, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण पारिशा मिश्रा, जिला महिला कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं प्रत्येक विकासखण्ड से 05-05 ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।