प्रोफेसर जमाल अहमद खान एएमयू के नये संपदा अधिकारी (राजपत्रित) नियुक्त किए गए

in #aligarh2 years ago

Lalesh Saxena adressing the SURE workshop concludes at AMU.JPG
अलीगढ़, 30 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय वन्यजीव विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जमाल अहमद खान को दो वर्ष की अवधि के लिए एएमयू के संपदा अधिकारी (राजपत्रित) के रूप में नियुक्त किया गया है।

प्रोफेसर जमाल 2006 से 2009 तक राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य रहे। इस दौरान उन्होंने एनटीसीए को बाघ संरक्षण के लिए नई रणनीतियों और कार्यक्रमों के बारे में परामर्श दिया।
उन्होंने राज्य वन्यजीव सलाहकार बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार (2011 से 2012) के सदस्य के रूप में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में वन्यजीवों के संरक्षण में राज्य सरकार को सेवायें प्रदान की।

प्रोफेसर जमाल उत्तर प्रदेश टाइगर प्रोटेक्शन सोसाइटी और आईयूसीएन कैट स्पेशलिस्ट ग्रुप के सदस्य भी हैं।
उन्होंने 2012 से 2020 तक चार कार्यकाल के लिए एएमयू में ओएसडी (विकास) के रूप में भी कार्य किया।

Sort:  

आपके पोस्ट को लाइक एवं फॉलो कर दिया हूं। मेरा भी करें।