210 सीएचओ का हुआ दो-दो बैचों में प्रशिक्षण आयोजित

in #aligarh2 years ago

IMG-20220827-WA0496.jpg

  • क्षय रोग के मरीजों के नोटिफिकेशन के लिए सीएचओ को किया प्रतिक्षित
    -जिले के 5518 टीबी मरीजों का जांच करने का लक्ष्य निर्धारित
    -जनपद के प्रत्येक टीबी मरीज तक पहुंच बनाकर सेवा प्राप्त कराने का संकल्प : डीटीओ

अलीगढ़, 27 अगस्त 2022।

टीबी को 2025 तक खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में शासन की ओर से एक बार फिर से दिशा निर्देश जारी कर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सीएचओ स्तर से टीबी मरीजों को चिह्नित करने के लिए कहा गया है। इसी क्रम में अब हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) भी क्षय रोगियों को चिन्हित करने कार्य करेंगे। इसके लिए जनपद के करीब 256 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ का दो-दो बैचों में प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार से शनिवार तक डीडीयू अस्पताल व मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित किया। सीएचओ अब हर माह टीबी के मरीजों को खोजकर इनका इलाज करवाना सुनिश्चित करेंगें।