जन्माष्टमी के पावन अवसर पर डी पी एस चैम्प्स सुरेंद्रनगर अलीगढ़ के राधा-कृष्ण

in #aligarh2 years ago

WhatsApp Image 2022-08-18 at 3.15.40 PM.jpeg

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को पूरे विश्व भर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में डी पी एस चैम्प्स सुरेंद्रनगर अलीगढ़ में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी ही भव्यता से मनाया गया। स्कूल के नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने जब राधा कृष्ण का रूप धारण किया और प्रस्तुतियां दी तो पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया। बच्चों ने राधा कृष्ण के भजनों पर नृत्य, गायन के साथ साथ अभिनय की प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती कुमकुम सक्सेना जी के द्वारा सरस्वती मां की तस्वीर पर माला अर्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । उन्होंने बच्चों को बताया कि जन्माष्टमी पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो रक्षाबंधन के बाद भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। श्री कृष्ण देवकी और वासुदेव के 8वें पुत्र थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अंशुल सक्सेना जी ने कहा कान्हा का मनमोहक स्वरूप और राधा की मनमोहिनी छवि हर किसी को बरबस ही लुभाती है।
प्रधानाचार्य श्रीमती प्रिंसी सक्सेना जी ने बताया कि गीता में श्रीकृष्ण ने लोगों को ज्ञान का संदेश दिया जो लोगों के लिए सही मार्ग में चलने का रास्ता बताता है। अध्यापिका श्रीमती प्रीति सारस्वत ने कहा की श्री कृष्ण स्वभाव से बहुत ही चंचल थे और बाल अवस्था में वे बहुत ही नटखट थे। अध्यापिका राशि सक्सेना जी ने कहा कि श्री कृष्ण युगों-युगों से हमारी आस्था के केंद्र रहे हैं। वे कभी यशोदा मैया के लाल होते हैं, तो कभी ब्रज के नटखट कान्हा। बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति से जोड़े रखना अति आवश्यक है, क्योंकि बच्चे ही हमारे भविष्य की नींव है । इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती कुमकुम सक्सेना जी, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अंशुल सक्सेना जी, प्रधानाचार्य श्रीमती प्रिंसी सक्सेना जी,अध्यापिका श्रीमती प्रीति सारस्वत जी, अध्यापिका राशि सक्सेना जी के साथ स्कूल का स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे ।

WhatsApp Image 2022-08-18 at 3.15.39 PM.jpeg