आजादी के 76 साल बाद सम्पर्क मार्ग से जुड़े 2 गांव

in #aligarh2 years ago

अलीगढ़
के गभाना तहसील क्षेत्र के गांव रामपुर शाहपुर में तहसील प्रशासन की ओर से चकरोड पर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है । चकरोड से कब्जा हटने के बाद आजादी के 76 साल बाद दोनों गांव के बीच सीधा संपर्क शुरू हो गया है। रामपुर शाहपुर और रामपुर शाहपुर के माजरा रामी का नगला के बीच करीब 12 सौ 50 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा चकरोड संख्या 352 210 337 था , लेकिन इस चकरोड पर ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा कर खेतीवाड़ी की जा रही थी जिससे मुख्य रास्ता बन्द था और लोगों को घूम कर आना पड़ता था जिसके चलते दोनों गांव के बीच की दूरी करीब 4 किलोमीटर हो गई थी। इसकी शिकायत तहसील प्रशासन से की गई तो शिकायत का संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन ने नायाब तहसीलदार संदीप चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर चकरोड को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया बुधवार को चकरोड को कब्जा मुक्त कराने के दौरान प्रशासन को ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा जिसके चलते पुलिस की मदद लेनी पड़ी ।कब्जा मुक्त कराए गए चकरोड पर ग्राम प्रधान चमन अली द्वारा मनरेगा के तहत मिट्टी डालने का काम भी शुरू करा दिया गया है चकरोड के कब्जा मुक्त होने पर ग्रामीणों में हर्ष की लहर है।