बेनाम कैमिकल फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया

in #aligarh2 years ago

अलीगढ़ के चंडौस विकास खण्ड क्षेत्र के गांव वीरपुरा और रशीदपुर गोरना बीच स्थिति बलीपुरा रजवाहा के निकट स्थिति एक कैमिकल फैक्ट्री पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और फैक्ट्री को बंद करने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री का कोई नाम नही है और फैक्ट्री को केवल टिन सेड से कवर कर ही चलाया जा रहा है। यहां से दिन रात जहरीला धुंआ निकलता है जिससे आसपास के ग्रामीणों को सीने और आँखों में जलन और सांस लेने में भी परेशानी होती है। फैक्ट्री से निकलने वाला पानी रजवाहा में छोड़ा जा रहा है और इस पानी से रजवाहा की पटरी पर लगे पेड़ पौधे भी सूखने लगे हैं। किसानों का आरोप है कि फैक्ट्री के आस पास खेत में फसल पैदावार कम हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार फैक्ट्री के कर्मचारियों से फैक्ट्री से सम्बंधित कागजात दिखाने को कहा गया लेकिन कभी कोई कागजात नही दिखाए गए इससे यह शक होता है कि फैक्ट्री पूरी तरह अवैध है और इसे प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है । ग्रामीणों ने फैक्ट्री बन्द करने की मांग की है और मांग न मानने पर तहसील मुख्यालय पर बेमियादी भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में आशीष जादौन सौरव रोहित गोपाल मनवीर सिंह विनोद कुमार उमेश अजय पाल सचिन हरेंद्र ठाकुर विशाल सिंह भानु प्रताप दुर्ग पाल आदि क्षेत्रीय ग्रामीण रहे।