कब्रिस्तान में मुर्दा दफनाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद

in #aligarh2 years ago

अलीगढ़ के चंडौस कस्वा में कब्रिस्तान में मुर्दा दफनाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद शुरू हो गया है । एक पक्ष की ओर से शिकायत करने पर राजस्व विभाग की टीम ने कब्रस्तान की पैमाइस कराई है। कस्वा निवासी सबनम का कहना है कि उसकी माँ अनीसा बेगम का इंतकाल 13 जून को हो गया था जिसके बाद उनको कस्वा के कसेरू रोड स्थिति कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक के लिए ले जाया गया ।लेकिन इस दौरान कस्वा के ही कुछ लोग सामने आ गए और उन्होंने शव को दफनाने का विरोध किया लेकिन स्थानीय लोगों के दवाब में आरोपी मान गए लेकिन बाद में कब्रिस्तान की जमीन को अपने पट्टे बताते हुए कब्र को हटाने का दवाब बनाने लगे जिसके चलते दोनों पक्षों में विवाद हुआ। सबनम बेगम का कहना है कि कब्रिस्तान 200 वर्ष पुराने हैं और उनके दादा परदादा की कब्र भी वहीं पर मौजूद हैं
राजस्व विभाग और नगर पंचायत की टीम ने पैमाइस कराकर इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।