खराब सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

in #aligarh2 years ago

अलीगढ़ जनपद के चंडौस कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकरी भवापुर में सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया । ग्रामीणों का आरोप है इसके गांव में सीसी और डावर दो तरह की सड़क मंजूर हुई थी लेकिन ठेकेदार द्वारा सीसी के स्थान पर डाबर सड़क का ही निर्माण कराया जा रहा है साथ ही डावर सड़क का निर्माण भी इतनी घटिया क्वालिटी का है कि सड़क बनते के साथ ही उखड़ रही है । पत्थरों पर मात्र 1 सेंटीमीटर रोड़ी डाली गई है जो हाथों से ही उखड़ रही है और रोड़ी में तारकोल के स्थान पर काले तेल का इस्तेमाल किया गया है ,जिससे सड़क केवल काली दिख रही है ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क खराब होने की शिकायत करने पर ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों को धमकाया भी जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क की गुणवत्ता नहीं सुधारी गई तो वह शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे । प्रदर्शन करने वालों में रणवीर सिंह योगेंद्र कुमार छोटेलाल अजय कुमार चौहान शेर पाल सिंह दिनेश शर्मा बृजेश कुमार रिंकू गौतम धनेश चौहान रामदास गुप्ता चंद्र लाला प्रकाश नेताजी दयाशंकर अशोक चौहान जगदीश चौहान आदि लोग रहे।