शांतिपूर्ण ढंग से निकली अलम छड़ी

in #aligarh2 years ago

चंडौस कस्वा में मोहर्रम से पूर्व निकलने वाली अलमछड़ी यात्रा निकाली गई। कशेरु अड्डे से शुरू होकर अलम छड़ी पूरे कस्वे में घुमाई गयी। अलम छड़ी मोहम्मद साहब के नवासे हुसैन साहब के कत्ल के मातम में निकाली जाती है । हिजरी सम्वत में वर्ष का प्रारम्भ मोहर्रम माह से शुरू होता है और यह मातम पहले दिन से शुरू होकर 10 दिन तक चलता है। कोरोना महामारी के चलते 2 वर्ष तक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई थी जिसके चलते 2 वर्ष बाद अलम छड़ी के दौरान युवाओं में खास जोश देखने को मिला । इस दौरान युवाओं ने तरह तरह के करतव दिखाए। हारून कुरेशी अकील उस्ताद गब्बर खान उमाशंकर तिवारी सरदार सिंह भोगी राम शर्मा मक्खन खा रईस वारिस अली रफीक खां आदि लोग मौजूद रहे।