भारतीय किसान यूनियन ने कोतवाली पर किया प्रदर्शन

in #aligarh2 years ago

अलीगढ़ के चंडौस कोतवाली में भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने जहराना प्रकरण में कोतवाली पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।
क्षेत्र का गांव जहराना एक बार फिर सुर्खियों में है जहराना में 21 मई को विद्युत कर्मचारी और ग्रामीणों के बीच मारपीट हुई थी जिसमें विद्युत कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया था इस मुकदमे में 20 नामजद और 40 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस कई लोगों को जेल भेज चुकी है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस की इसी कार्रवाई से नाराज भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और उन्होंने नारेबाजी करते हुए कोतवाली परिसर में प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप था के पुलिस गांव में किसान मजदूर परिवारों को परेशान कर रही है और बुलडोजर से उनके मकानों को तोड़ने की धमकी दे रही है संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि विद्युत कर्मचारी ठेका कर्मचारियों से अवैध उगाही कराते हैं और जो इनकी अवैध वसूली में आड़े आता है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाता है, 21 मई को गांव की एक महिला के साथ विद्युत कर्मचारियों ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की जिसके विरोध में ग्रामीणों के साथ विद्युत कर्मचारियों की हाथापाई हुई थी लेकिन पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए विद्युत कर्मचारियों का मुकदमा दर्ज कर लिया और महिला की तरफ से दी गई तहरीर को नहीं लिया जिस से महिला काफी आहत हुई है । धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अगर 1 जून तक विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन कोतवाली पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी इस दौरान राम गोपाल वर्मा राहुल वर्मा सुनील शर्मा प्रदेश सचिव दलबीर सिंह कुलदीप कुमार सुदेश यशपाल हरिबाबू धर्मपाल सिंह राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे।