चंडौस के व्यापारी से हुई लूट के आरोपित को जेल भेजा

in #aligarh2 years ago

पिसावा। क्षेत्र के गांव मीरपुर दहौडा से पिछले दिनों चंड़ौस के व्यापारी से हुई लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने रविवार की शाम गिरफ्तार करने के बाद सोमवार की सुबह जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से नगदी व तमंचा भी बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष नारायण दत्त तिवारी द्वारा गठित टीम के वरिष्ठ उप निरीक्षक लखमी सिंह, उप निरीक्षक अनुज सिंधु, रवि वर्मा, कॉन्स्टेबिल भगवान शंकर, अनुज पाल व सुरेंद्र सिंह रविवार की शाम करीब 5:30 बजे पिसावा शादीपुर मार्ग पर गश्त कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव मीरपुर दहौड़ा के एक मंदिर के समीप से पुलिस ने रोहित पुत्र कृष्णपाल को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी से एक अवैध 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी से लूट के 13 हजार चार सौ रुपये भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने लूट में शामिल होना भी कबूल किया गया है। ज्ञात रहे कि 20 जनवरी को चंड़ौस के व्यापारी सचिन अग्रवाल पुत्र हरकेश अग्रवाल पिसावा से उधार दिए गए सामान की व्यापारियों से उघाई कर चंड़ौस को वापिस लौट रहा था। उसी दौरान गांव दरगवां के समीप दो बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने तमंचे के बल पर व्यापारी से करीब एक लाख साठ हजार रुपए की लूट कर ली गई थी। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, रोहित फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा व मुनादी भी पिछले दिनों कराई गई थी तथा गठित टीम द्वारा लगातार दबिशें दी जा रही थी। आरोपी पर बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाने में चोरी, अरनिया थाने में चोरी, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट, खैर थाने में चोरी के अलावा पिसावा थाने में लूट व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।IMG-20220516-WA0010.jpg