चोरी की बाइक पाए जाने पर जेल भेजा

in #aligarh2 years ago

पिसावा। क्षेत्र के गांव सबलपुर के युवकों द्वारा पकड़े गए एक बाइक चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गांव के रामकुमार शर्मा पुत्र गौरीशंकर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोहित कुमार व कपिल शर्मा से चोरी की बाइक का सौदा कर रहे गांव चीती के विष्णु पुत्र टीकाराम को एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर कर लिया गया। पुलिस के अनुसार कपिल शर्मा व मोहित कुमार शर्मा ने चीती के युवक से बीस हजार रुपए में मोटरसाइकिल का सौदा किया तो उन्हें सस्ते में मोटरसाइकिल बेचने पर शक हुआ तभी मोहित ने ऐप के माध्यम से बाइक का नंबर डालकर चेक किया तो गाड़ी गौतमबुद्ध नगर के औरंगपुर के किसी दीपक कुमार पुत्र जयपाल सिंह के नाम पाई गई। ऐप पर दीपक कुमार का फोन नंबर भी था, मोहित ने फोन पर दीपक से बाइक के विषय में जानकारी की तो बाइक चोरी होना बताया गया। बाइक मालिक ने बाइक चोरी का मुकदमा दनकौर थाने में दर्ज होना भी बताया गया। जिस पर मोहित के पिता रामकुमार ने पिसावा थाने में सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को बाइक सहित थाने ले आई और जांच-पड़ताल के बाद बाइक चोरी की पाए जाने पर आरोपी विष्णु को जेल भेज दिया गया है।IMG-20220522-WA0009.jpg