गंगा में डूबी शशि देवी का शव फर्रुक्खाबाद से गांव लाकर किया अंतिम संस्कार

in #aligarh2 years ago

पिसावा। क्षेत्र के गांव जलालपुर से अपने बेटे का मुंडन कराने दो मई को अनूपशहर के गंगा घाट गई मुनेंद्र सिंह की पत्नी शशि देवी के शव को फर्रुक्खाबाद में गंगा से निकालने के बाद गांव लाकर सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
दो मई को हंसी खुशी परिजनों के साथ अपने बेटे दक्ष का मुंडन संस्कार कराने गई शशि देवी के शव का एक सप्ताह बाद सोमवार को गांव आने पर कोहराम मच गया है। लेकिन शव की हालत को देखते हुए एंबुलेंस से ही श्मशान स्थल पर ले जाकर परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार करा दिया गया है। ग्रामीण को उनके अंतिम दर्शन नहीं हो सके। रविवार को एक महिला का शव गंगा में उल्टा पडे होने का फोटो वायरल हुआ तो जलालपुर के शशि देवी के परिजनों ने शव को कपड़ों से पहचाना और फर्रुक्खाबाद के लिए रवाना हो गए। जहां पहुंच पहचान करने पर शशि देवी का शव ही पाया गया। जिस पर परिजनों ने फर्रुखाबाद में ही पोस्टमार्टम कराने के बाद एंबुलेंस से सोमवार को तड़के शव को गांव लाया गया और अंतिम संस्कार कर दिया गया है। शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक के बेटे दक्ष व बेटी श्रद्धा तथा परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ज्ञात रहे कि जलालपुर से अपने बेटे दक्ष का मुंडन कराने गए मुनेंद्र सिंह के परिवार के पांच लोग स्नान करते समय गंगा में डूब गए थे। जिसमें रवि कुमार, रितिक कुमार, कल्पना देवी, नीरज देवी के शवों को गंगा से निकालने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया था तथा शशि देवी के शव के मिलने के बाद सोमवार को उनका भी अंतिम संस्कार कर दिया गया है।शशि.jpg