रूपनगर गांव के पिसावा नगर पंचायत में सम्मिलित किये जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

in #aligarh2 years ago

पिसावा। नगर पंचायत में ग्राम पंचायत रूपनगर को सम्मिलित किए जाने से रुपनगर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अधिशासी अधिकारी ने ग्राम पंचायत का चार्ज नगर पंचायत पिसावा को दिए जाने हेतु पंचायती राज अधिकारी का पत्र ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव रुपनगर को सौंप दिया गया है।
ग्राम पंचायत रूपनगर को 29 जनवरी 2021 को प्रदेश सचिव नगर विकास द्वारा नगर पंचायत में सम्मिलित किया गया था। तुरंत बाद ही प्रधानी के चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाने के बाद प्रक्रिया रोक दी गई तथा गांव में प्रधानी के चुनाव हो गए और रूपनगर को नगर पंचायत में सम्मिलित कराए जाने या चार्ज हस्तांतरित किए जाने की कोई भी प्रक्रिया नहीं अपनाई जा सकी थी। बुधवार को अधिशासी अधिकारी रजनीश कुमार शर्मा ने गांव रूपनगर को पिसावा नगर पंचायत में सम्मिलित किए जाने की विधिवत घोषणा करने के बाद ग्राम पंचायत रूपनगर के कार्यालय पर पहुंच ग्राम प्रधान फकीरचंद व पंचायत सचिव संतोष कुमार को कागजात सौंपते हुए चार्ज हस्तांतरित करने के लिए कहा गया है। साथ ही रूपनगर के माजरा कठागढी, मढ़ी व विक्रमगंज में नगर पंचायत कर्मियों को भेजकर बार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया भी शुरू करा दी गई है। ग्रामीणों मैं गांव के नगर पंचायत में सम्मिलित होने से खुशी की लहर दौड़ गई है समाजसेवी राज बाबू शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाते हुए खुशी व्यक्त की गई है इस मौके पर चेतराम शर्मा, दिनेश शर्मा, ऋषभ राठौर, राहुल कुमार, मनोज कुमार, हरीश शर्मा, भगवान शर्मा, जगत सिंह, भागमल सिंह, पप्पू सिंह, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।

576ac5dfa29f48cfbdc80410a07068fb.jpg