चारे के दाम बढ़ने से दूध के रेट बढ़ाने को मजबूर पशुपालक

in #aligarh2 years ago

पिसावा। क्षेत्र के पशुपालक खल, चूनी, भूसा व हरे चारे के बढे दामों के चलते काफी परेशान हैं। हर बार गर्मियों में दूध के रेट में 5 से दस रुपए प्रति लीटर तक का इजाफा होता ही है। लेकिन इस बार चारे के दामों के बढ़ने के बाद दूध के रेट तो नहीं बड़े हैं। लेकिन पशुपालकों द्वारा अपने ग्राहकों से रेट बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है। गर्मी शुरू होते ही 45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा दूध 50 रुपए प्रति लीटर हो गया है। लेकिन अब चारे के भाव बढ़ने के चलते पशुपालक 60 रुपए प्रति लीटर तक दूध बेचे जाने की बात कर रहे हैं। वहीं कुछ पशुपालक चारा न खरीद पाने के चलते अपने पशुओं को भी सस्ते दामों में बेचने को मजबूर हैं।
Screenshot_20220508-175501_Gallery.jpg