अलीगढ़ गोमत के प्रधान ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर जाति सूचक शब्द,परेशान करने का लगाया आरोप।

in #aligarh2 years ago

IMG-20220805-WA0033.jpg
अलीगढ़ खैर तहसील गांव गोमत निवासी प्रधान ने बताया कि घटना दिनांक 03/08/2022 की रात समय करीब 8 बजे की ग्राम गौमत में स्थित तिराहा / सार्वजनिक स्थल की है जहाँ गाव के ही दो दबंग लोगो ने एक राय होकर योजनानुसार रूप से मुझे नीचा दिखाने की कुदृष्टि से तिराहे पर खडे होकर मेरा नाम लेकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली दे रहे थे। जिनका विरोध वहाँ उपस्थित आविद पुत्र कमरुद्दीन व भोजराज पुत्र बालकिशन व डौलू पुत्र बबलू नि०गण ग्राम गौमत थाना खैर जनपद अलीगढ़ ने उक्त दोनों का विरोध करते हुये जाति सूचक शब्दों अभद्र भाषा का प्रयोग करने से मना किया। जिससे वह भड़क गये उन्होंने डोलू के साथ भी मारपीट की और साथ ही चौकीदार भोजराज से कहा कि बता देना उस ढेड प्रधान को वह जहाँ भी मिलेगा उसे गोली से मारदूँगा। इतना कह कर उक्त जन वहाँ से चले गये उपरोक्त द्वारा सार्वजनिक स्थल पर मेरे प्रति कहे गये अपशब्दों जाति सूचक शब्दों से मेरे मान सम्मान को काफी ठेस पहुँचायी है। क्योकि मैं अनुसूचित जाति का व्यक्ति है । और मुझे भय है कि उक्त जन मेरे साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। उक्त घटना की तहरीर ग्राम प्रधान ने कोतवाली इंस्पेक्टर को दी है।इंस्पेक्टर ने सोफा पुलिस चौकी इंचार्ज को जांच करने के दिये आदेश