अलीगढ़ गांव नगला अस्सु के जंगल में गोवंशों के अवशेष मिलने पर ग्रामीण लोगों में भारी आक्रोश

in #aligarh2 years ago

IMG-20220512-WA0027.jpgअलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला अस्सु में गुरुवार की देर शाम ग्रामीणों में आक्रोश गया तो वही ग्रामीणों में फैले इस आक्रोश के बाद गांव के अंदर उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जब गांव का रहने वाला एक किसान कांति प्रसाद शर्मा अपने घर से खेतों पर गुरुवार के दोपहर के करीब 1:00 बजे घूमने के लिए गया था। उसी दौरान खेतों पर पहुंचे कांति प्रसाद शर्मा ने खेतों के अंदर पड़े एक दर्जन के करीब गोवंशों को धारदार हथियारों से कटे हुए देखा। गोवंश के अवशेष खेतों में कटे हुए जगह-जगह पड़े थे। खेतों के अंदर कटे हुए गोवंशों को देखते ही खेतों पर घूमने के लिए पहुंचे किसान कांति प्रसाद वर्मा के होश उड़ गए। जिसके बाद कांति प्रसाद शर्मा खेतों से दौड़कर गांव पहुंचा और गांव पहुंच कर ग्रामीणों को गांव के अंदर सुनसान जंगल के बीच खेतों में हुई गोकशी की सूचना दी गई। गोकशी की सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गांव के अंदर हुई गोकशी की घटना को लेकर आक्रोश पनप गया और गोकशी करने वालों के खिलाफ हंगामा करते हुए गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

खेतों में गोवंशों के अवशेष मिलने के बाद मौके पर हंगामा कर रहे बुजुर्ग ग्रामीण श्रीराम शर्मा का आरोप है कि गोकशी करने वाले गोकाशो के द्वारा उनके गांव नगला अस्सु में करीब एक दर्जन से ज्यादा पशुओं को सुनसान जंगल के बीच खेतों के लाकर काटा और गोवंशों को निर्दयता के साथ उनकी हत्यायें की गई हैं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को जगह-जगह गोवंशों के अवशेष पड़े हुए मिले हैं कहीं गोवंश के थन,धड़ तो कहीं पूंछ,कान ओर सिर कटे पड़े हुए मिले हैं। खेतों में अवशेष मिलने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई सूचना कर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा खेतों में गाय और सांड के अवशेष मिलने के बाद गोकशी करने वाले गोकाशो को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत किया गया है। सूचना पर एसडीएम संजय कुमार मिश्रा समेत सीओ खैर इंदु सिद्धार्थ भी मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा जेसीबी मौके पर बुलवाकर खेतों में कटे पड़े गोवंशों के अवशेषों को जमीन में गड्ढा खोदकर दफन करवाया गया है।