अलीगढ़ सीएचसी खैर में हुआ ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

in #aligarh2 years ago

IMG-20220522-WA0023.jpgअलीगढ़ खैर कोरोना काल में अस्पतालों में ऑक्सीजन न मिलने के चलते ना जाने कितने लोगों की जान ऑक्सीजन की कमी के चलते गई थी ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अलीगढ़ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेर सहित अलीगढ़ जिले के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मुहिम शुरू की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मुहिम के बाद अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था सालों की मशक्कत के बाद ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से तैयार हो चुका है एक करोड़ 8 लाख 50 हजार रुपए की कुल ऑक्सीजन प्लांट को तैयार करने में लगी ऑक्सीजन प्लांट तैयार होने के बाद कस्बा खैर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन संजीव अग्रवाल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का बटन दबाकर शुभारंभ किया गया। ऑक्सीजन प्लांट का चेयरमैन के द्वारा शुभारंभ किए जाने के बाद मौके पर मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर के प्रभारी डॉ राहुल शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद खैर के चेयरमैन संजीव अग्रवाल के द्वारा करीब 11 लाख रुपए अपनी जेब से खर्च कर जनहित में दिए गए इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट पर खर्चा किया गया था इसके साथ ही प्रभारी चिकित्सक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और नगर पालिका खैर के चेयरमैन के अथक प्रयास के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में ऑक्सीजन प्लांट लगकर तैयार हुआ है इसके लिए उन्होंने चेयरमैन का आभार भी प्रकट किया गया।