अलीगढ़ खैर कोतवाली पुलिस ने चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

in #aligarh2 years ago

IMG-20220723-WA0403.jpgअलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले अपराधियों की तलाश व चेकिंग के अभियान के तहत अलीगढ़ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में क्षेत्र अधिकारी आरके सिंह सिसोदिया के पर्यवेक्षण में खैर कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार के द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रफीक पुत्र इद्दू निवासी मोहल्ला महमूद नगर रिजवान के मकान में किराएदार थाना देहली गेट अलीगढ़, इकबाल पुत्र काले खां निवासी जरारा कोतवाली खैर अलीगढ़, छोटे पुत्र नन्हे खां निवासी मोहल्ला महफूज नगर च चामण वाली गली जलालपुर चौकी के पीछे थाना रोरावर अलीगढ़, ओम दत्त उर्फ हबडू पुत्र रामजीत निवासी गोमत कोतवाली खेर अलीगढ़ खैर सोमना रोड पर भमरोला मोड़ से करीब 100 कदम सोमना की तरफ जंगल ग्राम उदयपुर की झाड़ियों के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 155 किलोग्राम विद्युत ट्रांसफॉर्म के अंदर मेटल, पत्तियां व दो जोड़े पोल पर रखने वाले ट्रांसफॉर्म के लोहे के एंगल मय ₹4000 नगद मय एक ऑटो नंबर यूपी 81 CT 7624 व एक स्कूटी बिना नंबर बरामद की गई अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनका आसपास के थानों से आपराधिक इतिहास एकत्रित किया जा रहा है
गिरफ्तारी में पुलिस टीम उपनिरीक्षक पवन कुमार ने अपने कांस्टेबल विपिन यादव, कांस्टेबल शिवम कुमार, कांस्टेबल पुष्कर दत्त के साथ चार अभियुक्तों को न्याय में पेश कर भेजा जेल