अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र में फल फूल रहा फाइनेंस कराने के नाम पर ठगी करने का कारोबार

in #aligarh2 years ago

IMG-20220912-WA0207.jpgअलीगढ़ के अंतर्गत आने वाले खैर तहसील क्षेत्र के गौडा मोड़ पर फाइनेंसर का बोर्ड लगा कर लोगों को लोन कराने का काम करते हैं उन्होंने कई पीड़ितों से 35000 से ₹50000 तक लोन करवाने के नाम पर ठगी की तथा किसी का भी लोन नहीं कराया जब पीड़ितों ने अपने पैसे के वापसी की मांग की तो वह आनाकानी करने लगा एवं अपने फाइनेंस की दुकान को बंद कर दिया जब पीड़ितों ने फोन पर लोन कराने की मांग की तो वे उनको गंदी गंदी गाली देने लगा और अंत में उसने फोन उठाना बंद कर दिया ऐसा एक फाइनेंसर जोकि घरेलू लोन उपलब्ध कराने की बात करते हैं उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि 10 से 12 लोगों के साथ ठगी की पीड़ितों का कहना है कि फाइनेंसर ने कितने और लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया होगा इसका अनुमान लगाना मुश्किल है ऐसे व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की हम सभी लोग मांग करते हैं और सभी लोग अपनी ठगी की शिकायत करने खैर थाने में आए हैं देखिए हमारी यह विशेष कवरेज