अलीगढ़ पोस्को एक्ट में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार कर भेजा जेल

in #aligarh2 years ago

IMG-20220527-WA0016.jpgअलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव बिसारा निवासी देवेश पुत्र अजीत के खिलाफ पीड़िता के द्वारा 2017 में छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई थी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी देवेश के खिलाफ धारा 354 सहित पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने थाने पर पोस्ट क एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी देवेश को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था। जेल भेजे जाने के बाद आरोपी पिछले काफी समय से जमानत पर जेल से रिहा हो गया था।जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हुआ जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर आरोपी देवेश के वारंट जारी करते हुए कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए। लेकिन अदालत के आदेश के बावजूद भी आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ जिसके बाद अदालत ने इलाका पुलिस को आरोपी युवक देवेश के खिलाफ वारंटी जारी करते हुए कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए गए। अदालत के आदेश पर कोतवाली खैर प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पोस्को एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम के द्वारा उसके गांव घर बिशारा में दबिश दी गई पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर दी गई दबिश के दौरान देवेश पुत्र अजीत को पुलिस टीम द्वारा उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पोस्को एक्ट में गिरफ्तार किए गए वांछित आरोपी देवेश को थाने पर दर्ज मुकदमे में मेडिकल परीक्षण कराते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Sort:  

Good job