अलीगढ़:खैर 11000 की हाईटेंशन लाइन स्कूल में मासूमों को दे रही मौत का न्योता

in #aligarh2 years ago

IMG-20220721-WA0188.jpgअलीगढ़ के तहसील खैर क्षेत्र के नोहझील बाजना रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय गोमत में तैनात प्रधानाध्यापक रामबाबू सिंह का कहना है कि उनके विद्यालय में करीब 244 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।जबकि प्राथमिक विद्यालय के परिसर और प्रांगण के ऊपर से विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते 11000 हाईटेंशन की लाइन प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से गुजर रहा है। प्रधानाधपक का आरोप है कि हमारे विधालय से लेकर ट्रांसफार्मर तक लाइन चालू कर रखी है और विधालय से पीछे की लाइन बन्द कर रखी है प्राथमिक विद्यालय के ऊपर गुजर रही 11000 की हाईटेंशन लाइन के चलते बरसात के मौसम में स्कूल में लगे लोहे के जंगले सहित स्कूल की बिल्डिंग में कई बार करंट आ चुका है हाईटेंशन लाइन के वजह से प्राथमिक विद्यालय में कई बार करंट आने के चलते बड़ा हादसा होने से टला है। जबकि स्कूल के प्रधानाध्यापक के द्वारा स्कूल में बिजली की लाइन की वजह से आने वाले करंट की शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को विद्युत विभाग के अधिकारियों समेत खैर तहसील समाधान दिवस में भी लिखित शिकायत कर चुके है और कई बार तहसील प्रशासन के उच्चाधिकारियों से भी की जा चुकी हैं। शिकायतों की प्रतिलिपि भी प्रधानाध्यापक के पास मौजूद है। ऐसे में प्रधानाध्यापक का मानना है कि बरसात के चलते स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के करंट के चलते कभी भी स्कूल में पढ़ने के लिए आने वाले मासूम बच्चों के साथ कोई बड़ा हादसा कभी भी घट सकता है। ऐसे में प्रधानाध्यापक का कहना है कि अगर स्कूली बच्चों के साथ बिजली के करंट से कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारी सहित विभाग होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई शिकायतों पर जल संज्ञान लेते हुए स्कूल के ऊपर से गुजर रहे 11000 की हाईटेंशन लाइन का निस्तारण किया जाए।IMG-20220721-WA0189.jpg