क्षेत्राधिकारी ने थाना प्रभारी के साथ धर्म गुरुओं व गणमान्य व्यक्तियों के साथ की समीक्षा बैठक

in #aligarh2 years ago (edited)

संवाददाता तहसील गभाना कृष्ण प्रताप सिंहIMG-20220609-WA0000.jpg

क्षेत्राधिकारी गभाना ने कहा कि अफवाहों पर न दें ध्यान अराजक तत्व पर रखे नजर

गभाना थाना में बुधवार को थाना परिसर में क्षेत्र के धर्म गुरुओं व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ समीक्षा बैठक हुई जिसमें क्षेत्राधिकारी गभाना मोहसिन खान ने सभी से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई शरारती तत्व दिखाई दे तो तत्काल उसकी पुलिस को सूचना दें। उसे सबक सिखाने का काम पुलिस करेगी तथा ज्ञानवापी मामले को लेकर किसी भी तरह की किसी अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। सभी लोग सद्भाव के साथ आपस में मिलजुल कर रहें। अराजक तत्वों की किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने बैठक में मौजूद सभी धर्मों के विद्वानों व अन्य गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि इस तरह का कोई तत्व उन्हें दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस कार्रवाई करेगी इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी गभाना मोहसिन खान ने कहा कि नगर पंचायत गभाना होने पर नगर पंचायत के अधिकारियों का व कर्मचारियों का अतिक्रमण व आदि बिन्दुओं में उनका सहयोग करें किसी भी तरह की अशांति न फैलाएं अगर कोई अशांति फेलाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें पुलिस उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी बैठक में थाना प्रभारी एमपी सिंह,एसएसआई रंजीत कटारा, नकुल अहलावत,सोमवीर सिंह, उपनिरीक्षक उपेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक अजीत कुमार, व गणमान्य व्यक्तियों में व्यापार मंडल अध्यक्ष गभाना प्रवीण सिंह उर्फ पम्मी राणा, दुर्गेश कुमार योगी सिंह,अवतार सिंह, सचिन कुमार, सचिन शर्मा, रामू पंडित,रविंद्र पाल सिंह, सौरभ आदि मौजूद रहे |