विद्युत विभाग जेई चंडोस के खिलाफ भाकियू महाशक्ति ने सीओ व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

in #aligarh2 years ago (edited)

IMG-20220602-WA0000.jpgक्षेत्र के गांव जहराना के कुछ लोगो पर थाना चंडोस में जेई चंडोस द्वारा 39 लोगो के खिलाफ कराए गए दर्ज मुकदमे व क्षेत्र के गांव जहराना की एक महिला के साथ गंदा व्यवहार व अश्लील हरकतों के संबंध में भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाo धर्मेंद्र सिंह व भाकियू महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने तहसील गभाना के मुख्य गेट पर बैठकर किया धरना प्रदर्शन व एसडीएम व co गभाना को प्रदर्शन कर जेई व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज को लेकर सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में मांग करते हुए कार्यकर्ताओं ने बताया कि थाना चंडोस क्षेत्र के गांव जहराना में 17 मई को जेई बिजली घर चंडोस सत्य प्रकाश अपने साथ पांच से छह प्राइवेट लड़कों को लेकर गांव जहराना में सुबह पहुंचे जहां जहराना कि एक महिला के घर में दीवार के ऊपर से चढ़कर घर में घुस आए थे जहां महिला के साथ गंदा गंदा व्यवहार व अश्लील हरकतें की और जैसे ही महिला ने शोर शराबा मचाया मोहल्ले वाले आ गए थे जिन्हें बिजली विभाग के जेई सत्यप्रकाश अपने साथियों को लेकर भाग गए और पुलिस से सांठ गांठ करके गांव के 39 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया जो कि बिल्कुल फर्जी है गांव जहराना की पीड़ित महिला थाना चंडोस तहरीर लेकर गई तो पुलिस ने तहरीर न लेकर थाने से भगा दिया जिसकी जानकारी भाकियू महाशक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह को हुई जिसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह पीड़ित महिला व भाकियू महाशक्ति के कार्यकर्ताओ के साथ थाना पहुंचें थाना पहुंचकर co व थाना प्रभारी को घटना की तहरीर दी थी जिसमे आज तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था जिस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू महाशक्ति व कार्यकर्ताओं ने तहसील गभाना पर मुख्य गेट पर गुरुवार को बैठकर प्रदर्शन किया और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की प्रदर्शन करीब 2 घंटे से ज्यादा चला जिसके बाद मौके पर सीओ गभाना मोहसिन खान व sdm गभाना भावना पहुंच गयी सीओ गभाना व sdm गभाना ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले में जाँच करा कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर एसडीएम व co गभाना को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर दलवीर सिंह, जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार, तृप्ति सिंह जादौन, जिला महामंत्री पिंटू राघव, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र वती देवी मंडल महासचिव अमित तहसील अध्यक्ष सोनू ठाकुर राष्ट्रीय प्रतिनिधि आशुतोष शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |IMG-20220602-WA0002.jpgIMG-20220602-WA0005.jpg