कब्जामुक्त कराई गयी चारागाह की भूमि पर गौवंशों केे लिये उगाया जा रहा चारा

in #aligarh2 years ago

प्रदेश सरकार के कब्जामुक्ति एवं गौवंश संरक्षण अभियान बने एक-दूसरे के पूरक

IMG-20220511-WA0054.jpgप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश भर में गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन के लिये अभियान चलाकर एक ओर जहां जनमानस को इस पुनीत कार्य से जोड़ा जा रहा है वहीं किसानों को आवारा एवं निराश्रित जानवरों से उनकी फसलों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश सरकार के अभियान एवं योजनाएं एक-दूसरे से कनेक्टेड रहतीं हैं जिससे आमजनमास को धरातल पर त्वरित लाभ प्राप्त होता है। ऐसी ही एक मुहिम फिर से प्रदेश सरकार के पुनर्गठन के बाद ग्राम पंचायतों की सरकारी भूमि से अवैध कब्जों को हटाने की शुरू हुई जिसका लाभ अब जनसामान्य को मिलने भी लगा हैै।
उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की कब्जामुक्त अभियान से ग्राम पंचायतों में खाली हुई चारागाह की जमीनों को गौसेवा के लिये उपयोग में लाया जा रहा है। प्रदेश सरकार के कब्जामुक्ति एवं गौवंश संरक्षण अभियान एक-दूसरे के पूरक बन गये हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत नगला सरताज एवं जैतपुर में चरागाह की भूमि पर गौसेवा के लिये दिया गया है। इसी प्रकार ब्लॉक इगलास के ग्राम सिकुर्रा, विकासखंड धनीपुर ग्राम बहरामपुर, ब्लॉक चण्डौस के ग्राम पंचायत वीरपुरा, विकासखंड अतरौली के ग्राम पंचायत ककैथल, ब्लॉक टप्पल की ग्राम पंचायत वैना, ब्लॉक लोधा की ग्राम पंचायत धुनाई एवं खेड़ा खुशखबर, विकास खण्ड गोंडा के ग्राम मानसुजान, विकासखंड बिजौली के ग्राम पंचायत पाली मुकीमपुर, विकासखंड गंगीरी की ग्राम पंचायत छर्रा रफातपुर में चारागाह की भूमि को कब्जामुक्त कराते हुए उनका उपयोग गौवंशो के लिये चारा उगाने एवं अन्य कार्यों के लिये किया जा रहा है।