डीडीओ ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अमृत योग सप्ताह का किया शुभारम्भ

in #aligarh2 years ago

1655288638137_05.jpg

डीएम ने आयुष कवच एप पर योगाभ्यास के फोटो अपलोड करने का किया आग्रह

      आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 14 जून से 20 जून तक अमृत योग सप्ताह एवं 21 जून को अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के तहत मंगलवार को प्रातः काल 6ः00 बजे अहिल्याबाई होल्कर स्पोटर््स स्टेडियम में जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र द्वारा योग क्रिया कराकर योग सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जनपद में योगाभ्यास के लिये पर्यटन स्थलों, प्रमुख नदियों, झीलों, तालाबों एवं प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थलों, तहसील, ब्लॉक, चिकित्सालयों, कॉलेजों समेत सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में भी अमृत योग सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।

      जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जनपद के समस्त नागरिकों से योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष कवच एप पर योगाभ्यास के फोटो अपलोड करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी ने हम सभी को एहसास दिलाया है कि जीवन में स्वास्थ्य का कितना महत्व है। डीडीओ भरत कुमार मिश्र ने योग की अहमियत एवं आवश्यकता को समझाते हुए सुखी एवं निरोगी जीवन के लिये योग को अपने प्रतिदिन की जीवनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने का आव्हान किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज त्यागी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सभी विभागों से आए अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने इस योग सप्ताह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग अंतर्गत योगएवं हेल्थ वैलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षकों ने सभी को योग क्रियाएं कराई गयीं साथ ही पतंजलि से रवि करन आर्य एवं उनके सहयोगियों ने पूर्ण सहयोग किया