मुस्‍लिम महिला शिक्षक के तिलक करने का मामला गर्माया, निलंबित शिक्षक जाएंगे कोर्ट

in #aligarh2 years ago

20220519_144632.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जवां ब्लाक में खंड शिक्षाधिकारी संतीश चंद्र मिश्रा का 15 जून को कार्यभार ग्रहण करने के दौरान शिक्षिका ताहिरा परवीन द्वारा तिलक लगाकर स्वागत करने पर शिक्षक मोहम्मद अहमद द्वारा अफसोस जताने के मामले में बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका ने शिक्षक मोहम्मद अहमद को निलंबित कर दिया है। उनको निलंबित कर उच्च प्राथमिक विद्यालय नाह, गंगीरी से संबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई को शिक्षक ने कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है।तिलक लगाकर स्वागत प्रकरण में शिक्षक अहमद द्वारा अफसोस जताने पर उत्तरप्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. प्रशांत शर्मा की ओर से विरोध जताया गया था। तब बीएसए ने प्रकरण पर जांच बैठा दी थी। कुछ दिन बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंटासानी के सहायक अध्यापक मोहम्मद अहमद की मांग पर एडी बेसिक डा. पूरन सिंह की ओर से भी जांच कराने के लिए समिति गठित की गई थी। अहमद ने बताया कि एडी बेसिक द्वारा गठित कमेटी की जांच के तहत वे 18 जुलाई को वित्त एवं लेखाधिकारी के पास अपना स्पष्टीकरण पेश करने भी गए थे। मगर अभी एडी बेसिक की कमेटी की रिपोर्ट आई नहीं और बीएसए ने मनमानी कार्रवाई करते हुए निलंबन की कार्रवाई कर दी है।