अलीगढ़ PAC में तैनात सिपाही व 3 अन्य पर लगा घर में घुसकर दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का आरोप

in #aligarh2 years ago

20220327_201819.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर क्षेत्र के गांव एचना में पीएसी में तैनात एक सिपाही सहित तीन अन्य लोगों पर देर रात गांव के ही पड़ोसी के घर में घुसकर चारपाई पर सो रही दो लड़कियों को साथ छेड़खानी का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है। आरोप है कि जिस वक्त पीएसी में तैनात सिपाही द्वारा घर में घुसकर लड़कियों के साथ छेड़खानी की जा रही थी उस दौरान लड़कियों के चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा पीएसी में तैनात सिपाही को मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसके बाद मौके पर पकड़े गए पीएसी के जवान ने परिजनों को धक्का देकर मौके से फरार हो गया घर के अंदर घुस तक पीएसी में तैनात सिपाही और तीन अन्य लोगों के द्वारा लड़कियों के साथ देहात की गई छेड़खानी की वारदात के बाद पीड़ित परिजनों ने कोतवाली खेर पहुंचकर पीएसी में तैनात सिपाही सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को लिखित में तहरीर दी गई है। पुलिस पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर पीएसी में तैनात सिपाही पर लगाए गए सनसनीखेज आरोप के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर क्षेत्र के गांव एचना निवासी प्रदीप कुमार के द्वारा कोतवाली खेर पहुंचकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई लिखित तहरीर में आरोप लगाया गया है कि घटना 10 मई 2022 की देर रात करीब 12:30 की है। जब परिवार की दो बेटियां घर के अंदर तेरा चारपाई पर सोई हुई थी उसी दौरान पीएसी में तैनात सिपाही अपने तीन अन्य साथियों के साथ उनके घर की दीवार फांद कर कमरे के अंदर घुस गया और घर के अंदर चारपाई पर सो रही दोनों बेटियों को दबोच लिया जिसके बाद पीएचसी के सिपाही और उसके साथ मौजूद तीन अन्य लोगों के द्वारा उनकी लड़कियों के साथ छेड़खानी की गई छेड़खानी का विरोध करने पर लड़कियों द्वारा जब अपने आप को बचाने के लिए चीखने चिल्लाने आवाज लगाई तो बेटियों की चीख-पकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग और परिवार के
लोग नींद से जागे और दौड़कर मौके पर पहुंच गए जिसके बाद चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले पीएसी के जवान को मौके पर ही दबोच लिया जबकि उसके तीन अन्य साथी मौके से भाग गए। आरोप है कि पीएसी के जवान को छेड़खानी के दौरान मौके से पकड़ने के बाद परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का देकर मौके से भाग गया इसके बाद पीड़ित परिजनों ने कोतवाली खेर पहुंचकर देर रात घर में घुसकर उनकी बेटियों के साथ छेड़खानी करने वाले पीएससी के सिपाही को नामजद करते हुए उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को लिखित में तहरीर दी गई है पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।