अलीगढ़ DIG ने पैदल भ्रमण कर पुलिस व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अलर्ट रहने के दिये निर्देश

in #aligarh2 years ago

20220609_182815.jpgअलीगढ़ जिले के डीआईजी दीपक कुमार ने क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार व पुलिस बल के साथ अलीगढ़ की अति संवेदनशील इलाके की ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र का सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पैदल भ्रमण किया और पुलिस की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए।इसी दौरान डीआईजी दीपक कुमार ने कोतवाली नगर में तैनात पुलिसकर्मी व पीएसी जवानों के असलाह का भी परीक्षण किया।

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ को अतिसंवेदनशील शहर कहा जाता है, वहीं बीते कुछ समय से देश व प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है। जिसको लेकर तरह-तरह की बयानबाजी व अन्य विभिन्न बातें सामने आ रही है जिसको लेकर अलीगढ़ पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है, वहीं बीते दिनों भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भी समुदाय विशेष में आक्रोश व्याप्त है, वही शहर में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत आज डीआईजी दीपक कुमार ने पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया और तैनात पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ मंडल के डीआईजी दीपक कुमार ने अलीगढ़ जिले की अति संवेदनशील इलाके के ऊपर कोट कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पैदल हरमन करने के दौरान बताया कि शासन द्वारा प्राप्त हुए निर्देशों के क्रम में संवेदनशील इलाकों में परमानेंट ड्यूटी करने वाले पिकेट की सुरक्षा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत आज पैदल भ्रमण किया गया था जिसमें पिकेट में तैनात कर्मचारियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है साथ ही पुलिस कर्मचारियों द्वारा आमजन में शांति व्यवस्था बनाए रखने की भावना को जागृत किया गया है डीआईजी ने कहा कि हालांकि अलीगढ़ शहर को लेकर गंगा जमुना तहजीब की मिसाल पेश की जाती है इसीलिए शहर में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु आज पैदल भ्रमण किया गया है।20220609_182856.jpg20220609_182837.jpg