अलीगढ़ शराब पीने को पिता ने नहीं दीए पैसे, तो बेटे ने पेड़ पर फांसी लगा कर ली खुदकुशी

in #aligarh2 years ago

IMG-20220506-WA0010.jpgअलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र के गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब एक पिता ने अपने शराबी बेटे को शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए। शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने पर शराबी बेटा देर शाम घर से गायब हो गया और सुनसान जंगल के बीच खेतों में चला गया। जिसके बाद खेतों पर बने शीशम के पेड़ के ऊपर चढ़कर फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली। शराबी युवक द्वारा फांसी लगाकर की खुदकुशी का गांव के लोगों को तब पता चला। जब गांव का किसान खेतों का ट्रैक्टर लेकर जुताई करने गया था। ट्रैक्टर लेकर सुनसान जंगल के बीच खेतों पर जताई करने पहुंचे किसान ने फांसी के फंदे पर युवक की पेड़ पर टंगी हुई लाश देखी। युवक के जंगल के बीच पेड़ पर लाश देखते ही उसके होश उड़ गए और गायब मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी गई।सूचना पर तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को मौके पर बुलवाया गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पेड़ से उतारकर डेड बॉडी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के गांव भीकमपुर निवासी 38 वर्षीय युवक बलवीर पिछले कई साल से अपने पिता और परिवार के लोगों के साथ अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित थाना लोधा क्षेत्र के गांव मांदर खेड़ा निवासी अपनी बहन की सुसराल जीजा के यहां रह रहा था। बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय युवक बलवीर पास में ही थाना गोंडा क्षेत्र के सीमावर्ती गांव नूरपुर में मकान बनाकर अपनी पत्नी और परिवार लोगों के साथ मिलकर खेतों में मजदूरी करने लगा। घटना बुधवार देर शाम की है। जब शराबी युवक बलवीर ने बुधवार की सुबह अपने पिता से शराब पीने के लिए रुपए मांगे थे। जिस पर उसके पिता ने अपने शराबी बेटे को सुबह सुबह शराब पीने के लिए रुपए देने से मना कर दिया। शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने पर दोनों बाप बेटे के बीच कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद शराबी बेटा देर शाम घर से कहीं चला गया और लौटकर रात को वापस घर नहीं पहुंचा। परिजनों द्वारा घर से अचानक गायब हुए बेटे को तलाश करने के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि लोगों ने उसको देर शाम गांव के अंदर घूमते हुए देखा था उसके बाद किसी को कुछ नहीं पता। जिसके बाद गांव का ही एक किसान श्रीपाल दोपहर को ट्रैक्टर लेकर अपने खेतों की जुताई करने के लिए पहुंचा था खेतों की जुताई करने के लिए पहुंचे किसान श्रीपाल की अचानक नजरें शीशम के पेड़ पर लटक रही युवक की लाश पर पड़ गई। जमीन से करीब 20 फुट ऊपर पेड़ पर युवक की लाश टंकी देख सुनसान जंगल के बीच किसान के होश उड़ गए। जिसके बाद इसकी सूचना किसान ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को दी गई। पेड़ पर लाश टंगी होने की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया तो वही ग्रामीणों का जमावड़ा घटनास्थल पर लग गया। इसकी सूचना किसान के द्वारा थाना लोधा पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही थाना लोधा थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद किसान श्रीपाल ने ग्रामीणों को इकठ्ठा कर पुलिस को बुलवाया। पेड़ पर लटका होने की सूचना पर लोधा पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन से कई फुट ऊपर टंगे युवक के शव को नीचे उतारा गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चुरी में रखवाया।

Sort:  

अच्छे दिन की हो रही शुरुआत