अलीगढ़ 3 दिन से लापता विकलांग युवक की कुएं में मिली लाश,रेस्क्यू ऑपरेशन चला निकली कुएं से डेड बॉडी

in #aligarh2 years ago

20220517_091107.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब राहगीर एक कुएं के पास से गुजर रहे थे। उसी दौरान अपने घर से 3 दिन से लापता विकलांग युवक का शव सुनसान जंगल के बीच हुए में पड़ा मिला। विकलांग युवक की लाश कुएं में पाए जाने के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कुए के अंदर लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी गई। कुएं में लाश पड़ी होने की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम सहित पुलिस मौके पर पहुंची और कुए के अंदर पड़ी विकलांग युवक की डेड बॉडी को करीब 2 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया। कुवे के गहरे पानी से मृतक युवक की डेड बॉडी निकालने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई। तो वही पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए तफ्तीश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ क्षेत्र गांव खुआ नगला निवासी विकलांग युवक महेश अपने घर से पिछले 3 दिन से लापता था। अचानक लापता होने के बाद युवक के परिजनों द्वारा गायब युवक को सभी जगह तलाश किया गया था। लेकिन काफी तलाश के बाद भी गायब युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद 3 दिन से लापता युवक महेश का शव गांव के बाहर सुनसान जंगल के बीच गहरे कुएं में पड़ा हुआ पाया गया। आपको बताते चलें मृतक कुल 2 भाई हैं। जिनमे मृतक युवक बड़ा था और छोटा भाई दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्य करता है। मृतक युवक विकलांग था और गांव में अपने ताऊ के पास रहकर अपनी 4 बीघा जमीन पर खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों के बताए अनुसार मृतक युवक 3 दिन से लापता था। वहीं जब राहगीर कुएं के पास से निकल रहे थे। उसी दौरान राहगीरों को बदबू आने लगी। वही जब राहगीरों ने कुएं में झांक कर देखा तो कुएं में युवक महेश का शव पड़ा हुआ था। राहगीरों ने जब कुए के अंदर पड़ी लाश देखी तो इसकी खबर जंगल में लगी आग की तरफ चारों तरफ फैल गई और कुएं में लाश पड़े होने की खबर सुनते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। कुएं में लाश मिलने की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मौके पर पहुंचे परिजनों ने घर से 3 दिन से लापता युवक महेश के रूप में मृतक की शिनाख्त की गई। जबकि मौके पर मौजूद राहगीरों के द्वारा कुए के गहरे पानी के अंदर युवक की लाश पड़े होने की सूचना इलाका पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और करीब 2 घंटे तक गहरे पानी में चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मृतक की डेड बॉडी को पानी से बाहर निकाला गया।वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
20220517_091125.jpg20220517_091051.jpg20220517_091146.jpg