किराएदार महिला पर 5 वर्षीय मासूम के अपहरण का आरोप, बेचे जाने व जान से मारने का डर,FIR के लिए दी तहरीर

in #aligarh2 years ago

20220723_182307.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली ऊपरकोट इलाके में किराए के मकान में रहने वाली एक शातिर महिला का खौफनाक कारनामा का सामने आया है। जहां एक किराएदार महिला दूसरे किराएदार महिला के 5 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर अपने साथ ले जाने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि 5 वर्षीय बच्चे अयान का काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं लगने पर पीड़ित मशकूर ने अपने ही पड़ोसी किराएदार महिला के खिलाफ अपहरण समेत कई संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित में तहरीर दी गई है। पुलिस पीड़ित महिला की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया है तो वही किराएदार महिला द्वारा 5 वर्षीय बच्चे को अपहरण कर ले जाने के बाद पुलिस महिला समेत 5 वर्षीय बच्चे की तलाश में जुट गई है।
20220723_182407.jpg
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली ऊपरकोट इलाके के भुजपुरा गली नंबर 2 निवासी मशहूर ऊपरकोट कोतवाली में अपने 5 वर्षीय बच्चे के अचानक अपहरण व लापता होने के बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंचा था जहां पीड़ित मशहूर ने लिखित में तहरीर देते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। मशहूर के द्वारा पुलिस को लिखित में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पिछले कुछ महीनों से भुजपुरा निवासी यासीन के मकान में किराए पर रह रहा था। जबकि यासीन के इसी मकान के दूसरे कमरे में मोहम्मद मुर्तजा उर्फ पप्पू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पिछले कुछ दिन से किराए के मकान पर पड़ोस के कमरे में रहने के लिए आया था। वारदात 27 जुलाई 2022 देर शाम करीब 6:00 बजे की है जब पड़ोसी किराएदार मोहम्मद मुर्तजा की पत्नी वंदना रावत उसके 5 वर्षीय बेटे अयान को चीज दिलाने का लालच दे अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गई। पड़ोसी किराएदार महिला वंदना रावत जब उसके 5 वर्षीय बेटे अयान को लेकर कई घंटे बाद भी घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों को अपने बेटे की चिंता सताने लगी। आरोप है कि इस दौरान पीड़ित परिवार ने अपने 5 वर्षीय बेटे अयान के घर वापस नहीं लौटने पर जब उसका कोई सुराग नहीं लग पाया तो आसपास के लोगों की मदद से अपने बेटे को आसपास के मोहल्ले समेत रिश्तेदारों में भी फोन कर तलाश किया गया। लेकिन काफी तलाश के बाद भी किराएदार महिला वंदना रावत द्वारा उसके 5 वर्षीय बेटे अयान को अपहरण कर अपने साथ ले जाने के बाद कोई सुराग नहीं लग सका। 5 वर्षीय बेटे अयान का कोई सुराग नहीं लगने के बाद पीड़ित परिवार के लोग आनन-फानन में अपने बेटे के अपराध और गायब किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास ऊपरकोट कोतवाली पहुंच गए। पीड़ित परिवार ने पड़ोसी किराएदार महिला वंदना रावत के खिलाफ अपने बेटे का अपहरण कर गायब करने का आरोप लगाया तो वही परिवार को चिंता सता रही है कि कहीं पड़ोसी किराएदार महिला उसके मासूम 5 वर्षीय बेटे अयान को बेच भी सकती है और उसकी हत्या भी कर सकती है। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एफ आई आर दर्ज की गई है तो वहीं पुलिस पड़ोसी किराएदार महिला वंदना रावत समेत अपहरण किए गए 5 वर्षीय बच्चे की तलाश में जुट गई है।