अलीगढ़ थाना जवां के सामने युवकों द्वारा लहराई गई नंगी तलवारें,मूकदर्शक बनी पुलिस,वीडियो वायरल

in #aligarh2 years ago

20220510_120830.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना जवा इलाके में महाराणा प्रताप का 482वी जयंती के मौके पर कुछ लोगों ओर नवयुवकों के द्वारा धारदार तलवारें और धारदार हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महाराणा जयंती के मौके पर किए गए आयोजन में नव युवकों के द्वारा थाना जवां के सामने से गुजर रही रैली के दौरान सैकड़ों की तादाद में युवकों के द्वारा धारदार नंगी तलवारें लहराई जा रही है। महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर युवकों द्वारा नंगी तलवारें लहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ सहित पूरे देश के अंदर मेवाड़ रतन महाराणा प्रताप के 482 वी जयंती का अनेकों जगह आयोजन किया गया था महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर लोगों के द्वारा उनकी मूर्ति पर फूलों की बरसात करते हुए महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया था जिसके बाद देश में अनेकों जगह धूमधाम के साथ महाराणा प्रताप का 482 भी जयंती मनाई गई। लेकिन अलीगढ़ जिले में महाराणा प्रताप की 482वी जयंती का आयोजन अलीगढ़ जिले के थाना जवां इलाके के कस्बा जवां इलाके में लोगों और नव युवकों के द्वारा किया गया था इस दौरान महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर लोगों के द्वारा ढोल नगाड़े और बैंड बाजों के साथ महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई इस दौरान बेखौफ नवयुवकों के द्वारा महाराणा जयंती के मौके पर धारदार नंगी तलवारें रैली के आयोजन में लहराई गई। महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर युवकों के द्वारा थाना जमा के सामने से गुजर रही रैली में पुलिस के खौफ को भूल पुलिस थाने के सामने नंगी तलवारें लहराई गई। चार पहिया गाड़ियों और बाइक पर बैठे युवकों के द्वारा नंगी तलवारें लहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नंगी तलवारें लहराने का यह वीडियो थाना जवां के गेट के बिल्कुल सामने का है जहां पर युवकों के द्वारा धारदार नंगी तलवारें लहराई जा रही हैं। आप तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि थाने के सामने किस तरह से महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर लोग नंगी तलवारों को लहरा रहे हैं।20220510_120900.jpg20220510_120801.jpg