अलीगढ़ 3 दिन से गायब बुजुर्ग शिक्षक का मिला शव,परिजनों ने मोर्चरी में रखें शव की शिनाख्त

in #aligarh2 years ago

20220604_102801.jpgउत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित मालवीय पुस्तकालय के पास 2 दिन पहले एक गायब बुजुर्ग का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया था। पुलिस द्वारा 2 दिन पहले मोर्चरी में रखवाये गए गायब बुजुर्ग के शव की शिनाख्त मृतक के बेटे आरिफ ने मृतक की शिनाख्त कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र जाफराबाद निवासी 75 वर्षीय अपने पिता मुजम्मिल के रूप में की गई।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के मालवीय पुस्तकालय के पास 2 दिन पहले घर से गायब एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने शिनाख्त कराने के प्रयास किए थे। लेकिन बुजुर्ग के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। जिसके बाद मंगलवार को मृतक के बेटे आरिफ ने मृतक की शिनाख्त कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के जाफराबाद निवासी अपने 75 वर्षीय पिता मुजम्मिल के रूप में की गई। मृतक मुजम्मिल के बेटे आरिफ में बताया कि 4 जून को उसके पिता घर से खाना पीना खाकर निकले थे। उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे। जिसके बाद उन्होंने 5 तारीख को अपने पिता के गायब होने की थाने में तहरीर दे दी थी। लेकिन आज पुलिस का फोन पहुंचा उन्होंने फोन पर बताया कि एक शव कोतवाली बन्नादेवी इलाके में पड़ा हुआ मिला है। पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद मृतक का बेटा आरिफ उस्मान पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उन्होंने मोर्चरी में रखी मृतक की डेड बॉडी की शिनाख्त अपने पिता मुजम्मिल के रूप में की गई। इसके साथ ही मृतक के बेटे आरिफ ने बताया कि उसके पिता यूपी के जिला मैनपुरी में शिक्षक थे और शिक्षक से रिटायर होने के बाद अलीगढ़ आकर रहे थे।

मृतक मुजम्मिल के शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके शव को परिजनों को सौंप दिया।