अलीगढ डीएम ने शुरू की सख्‍ती, दो किस्त पाने वाले जल्द कराएं पीएम आवास का निर्माण

in #aligarh2 years ago

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत दो-दो किस्त लेने के बाद भी लोग निर्माण शुरू नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर अलीगढ़ IMG-20220609-WA0118.jpgजिलाधिकारी के निर्देश पर अब ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती शुरू हो गई है। डूडा के परियोजना निदेशक प्रभात कुमार मिश्र ने इन लाभार्थियों को नोटिस जारी कर अपील की है कि जल्द निर्माण कार्य शुरू कराएं। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर संबंधित लाभार्थियों से रिकवरी की कार्रवाई होगी। डूडा की तरफ से करीब 250 लाभार्थियों को नोटिस जारी किए गए हैं। परियोजना निदेशक प्रभात कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल वित्तीय वर्ष 2020-21 में करीब 250 लाभार्थियों के खातों में पहली किश्त के रूप में 50 हजार व दूसरी के नाम पर 1.50 लाख जारी किए गए थे, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। ऐसे लोगों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि एक आवास के लिए ढाई लाख रुपये की सहायता मिलती हैं। संबंधित लाभार्थियों का जवाब आने पर आगे की कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि कई लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने पहली किश्त लेने वालों ने निर्माण शुरू नहीं कराया और दूसरी किश्त जिनको मिली उन्होंने काम आगे नहीं बढ़ाया। इसी को लेकर डूडा विभाग ने लाभार्थियों को नोटिस जारी कर निर्माण कराने को कहा है। लेकिन लाभार्थी न तो नोटिस का जवाब दे रहे और नहीं निर्माण शुरू कराया है बताया कि योजना शुरू होने के बाद से अब तक 17 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए गए हैं। करीब 5 हजार आवास निर्माणाधीन हैं। जल्द ही किश्त जारी होने वाली है।