बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,CM के नाम सौंपा ज्ञापन

20220722_120556.jpg
उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ के जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।

आम आदमी पार्टी के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं लोग पहले ही गर्मी की वजह से अस्पताल में लोग भर्ती हो रहे और मौतें हो रही है अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल है वो कर भाग रहे और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं यह बेहद दुर्भाग्य है 21वीं सदी में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो पा रही है बिजली आपूर्ति ना होने की वजह से गर्मी के कारण लोगों की मौत हुई है लोगों की मौत पर भाजपा के मंत्री संवेदनहीन बयान दे रहे हैं यह बहुत दुखद है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि जब दिल्ली की जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है तो उत्तर प्रदेश की जनता को देश में सबसे महंगी और बिना कटौती 24 घंटे बिजली क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था यह वादा जुमला क्यों हो गया जनता जानना चाहती है
जिला महासचिव दीपक चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 27 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत है और मात्र 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन ही हो रहा है 23 हजार मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है उसके बावजूद 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती हो रही है जिसके कारण लोग बहुत परेशान हो रहे हैं

वही जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि 1 लाख कर्मचारियों की जरूरत है लेकिन मात्र 34 हजार कर्मचारी बिजली विभाग में कार्यरत हैं 66 हजार बिजली कर्मचारियों की कमी है जिसकी वजह से विभाग ठीक से काम नहीं कर पा रहा है ट्रांसफार्मर फूंक रहे हैं जगह-जगह तार टूट रहे हैं कर्मचारियों के अभाव में काम नहीं हो पा रहा है और लोग गर्मी में रहने के लिए मजबूर हैं।

आम आदमी पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया है और कहा के निम्न मांगे हमारी नहीं मानी गई तो हम और जोरदार तरीके से सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे आम आदमी पार्टी की मुख्य मांगे इस प्रकार है। 1- प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाए जिससे इस गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और लोगों की मौत ना हो 2- गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हुई हैं उनके परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए।