अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नया फार्मेसी इंस्टीट्यूट, 2025-26 सत्र में होगी शुरुआत

in #aligarh17 days ago

अलीगढ़ 30 अगस्त (डेस्क):-अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के फार्मेसी इंस्टीट्यूट की नई इमारत का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है और यह जून 2025 तक तैयार हो जाएगा। नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में इस इमारत में पढ़ाई शुरू होने की पूरी संभावना है। एएमयू के पूर्व चांसलर सैयदना मुफद्दल सैफ उद्दीन के बेटे शहजादा हुसैन बुरहान उद्दीन ने फरवरी 2024 में भमोला के पास इस इमारत की आधारशिला रखी थी।

IMG-20240830-WA0006.jpg

फार्मेसी इंस्टीट्यूट का निर्माण तीन एकड़ भूमि पर किया जा रहा है, जो दो मंजिला होगी। इस भवन में आधुनिक, फातिमी और यूनिवर्सिटी की पारंपरिक वास्तुकला का मिश्रण देखने को मिलेगा। एएमयू के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने बताया कि यह इंस्टीट्यूट उन विद्यार्थियों के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

यूनिवर्सिटी के बिल्डिंग विभाग के प्रभारी प्रो. इजहार फारूकी ने बताया कि जून 2025 में इमारत के तैयार होने की पूरी संभावना है। इस इमारत के निर्माण के साथ ही नए सत्र में पढ़ाई शुरू करने की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि इंस्टीट्यूट के निर्माण के लिए सभी आवश्यक संसाधन और सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है।

फार्मेसी इंस्टीट्यूट के इस नए भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यों में सहायता मिलेगी। एएमयू प्रशासन का मानना है कि इस नए इंस्टीट्यूट से विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा में और वृद्धि होगी और छात्रों को बेहतर शिक्षा के अवसर मिलेंगे।