मंगलायतन विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

in #algarh8 months ago

IMG-20240127-WA0013.jpg

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ ही सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और देश सेवा में बलिदान हुए रणबांकुरों को नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र का अर्थ है एक ऐसा शासनतंत्र जिसमें सैद्धांतिक रूप से देश के सर्वोच्च पद पर आम जनता से कोई भी व्यक्ति पदासीन हो सकता है। संविधान में इंगित आदर्शों ने भारतीय नीति निर्माताओं को सदा राह दिखाई है तथा विगत 75 वर्षो में भारत सतत आगे बढ़ते हुए विश्व पटल पर महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने वाले राष्ट्र का स्थान ले चुका है। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक व देश भक्ति गीत की प्रस्तुतियों से समां बांधा। इस दौरान क्रमशः उत्कृष्ट कार्य के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स, डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ फार्मेसी को सम्मानित किया गया। विस्तार गतिविधि के लिए उत्कृष्ट कार्मिक पुरस्कार से प्रो. सिद्धार्थ जैन, वीर प्रताप सिंह, कपिल भाटी, उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार डा. रामकुमार पाठक, डा. संजय पाल, डा. सौरभ मिश्रा को मिला। उत्कृष्ट कार्मिक पुरस्कार से डा. अशोक उपाध्याय, रुचि सिंह, बृज किशोर, मनीपाल सिंह को नवाजा गया। संचालन छात्रा चेतना सिंह ने किया।

IMG-20240127-WA0012.jpg

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. मसूद परवेज, प्रो. रविकांत, प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी, प्रो. जयंतीलाल जैन, प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. महेश शर्मा, प्रो. आरके शर्मा, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. अंकुर अग्रवाल, प्रो. सौरभ कुमार, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, कैप्टन लक्ष्मण सिंह आदि थे।