पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद के प्रयासों से पूरा होगा ट्रेन का सपना :-गोविंद रानीपुरिया।

in #aklera2 years ago

Screenshot_2022_0810_153108.pngअसनावर।भारतीय जनता पार्टी असनावर मंडल की बैठक बुधवार को मोडीझर महादेव मंदिर परिसर पर अयोजित की गई।जिसके मुख्य अतिथि पूर्व जन अभाव अभियोग मंत्री श्री कृष्ण पाटीदार रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ द्वारा की गई।विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक गोविंद रानीपुरिया,प्रधान भावना झाला,जिला प्रमुख प्रतिनिधि भागचंद दांगी रहे।कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित की गई।इसके पश्चात सभी अतिथिगणों का स्वागत सत्कार किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण पाटीदार ने कहा कि आज संपूर्ण झालावाड़ का नाम वसुंधरा राजे सिंधिया के माध्यम से पूरे भारत में जाना जा रहा है।जिला अध्यक्ष संजय जैन ताऊ ने बताया कि सांसद दुष्यंतसिंह 14 अगस्त को जूनाखेड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना में प्रथम बार रेल का आगमन होगा।जिससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा उपलब्ध होगी।वहीं विधायक गोविंद रानीपुरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मनोहरथाना क्षेत्र के लोग ट्रेन को लेकर एक सपना देखते थे।जो आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और जन-जन के लाडले सांसद दुष्यंत सिंह के प्रयासों से यह सपना साकार होने जा रहा है।भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश मंगल एवं तिरंगा यात्रा के जिला सह संयोजक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हर घर तिरंगा अभियान के तहत आगामी 13 तारीख से 15 तारीख तक अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की।साथ ही नियमों को ध्यान में रखते हुए तिरंगा का केसरिया रंग सबसे ऊपर होने की बात कहीं।साथ ही 14 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में जूनाखेड़ा रेलवे स्टेशन पर पधारने की अपील की।।इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनारायण पाटीदार,रोशन सिंह गुर्जर,उप जिला प्रमुख बैनाथ मीणा,पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा,पूर्व प्रधान लालीबाई भील,रामस्वरूप पाटीदार, बालाजी जिला सह संयोजक स्वच्छता भारत मिशन मंडल अध्यक्ष बापूलाल भील,ख्याली रामभील,पूर्व मंडल अध्यक्ष कर्मवीर सिंह,जिला मंत्री अनूप गौतम,पूर्व चेयरमैन जसवंत प्रजापत,पूर्व प्रधान रामकन्या बाई,पूर्व मंडल अध्यक्ष जसवंत गुर्जर,सरपंच प्रतिनिधि रामप्रसाद मेहर,युवा मोर्चा किसान मोर्चा जानकीलाल पाटीदार,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सुमन,मंडल महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा,मोहनलाल,जनपद राधाकिशन,प्रकाश मेहर,सरपंच प्रतिनिधि हेमराज लोधा,नंदलाल भील,जुझारसिंह भील, ओबीसी मोर्चा परमानंद लोधा,जीतू पाटीदार,शिवनारायण बैरागी,पूर्व जिलाध्यक्ष एससी मोर्चा रवि संगत,पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मनोज गुर्जर,दिलीप नामदेव,कैलाश, बलराम,राधेश्याम,कालूराम,मंडल अध्यक्ष सीताराम,धरमचंद, बालाराम,नंदलाल,भगत,अमीन भाई,सुरेश,नंदकिशोर, राधेश्याम,गजानंद जालमपुरा,आईटी सेल महेंद्र पांचाल, सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल मीणा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।Screenshot_2022_0810_153024.png