ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी नेत्रदान के प्रति हूवे जागरुक।

in #aklera2 years ago

Screenshot_2022_0805_130019.pngअकलेरा क्षेत्र के ग्राम बरेडीकलां निवासी बाबूलाल मीणा ने जब शाइन इंडिया फाउंडेशन के मंगलेश जैन से नेत्रदान के बारे में सुना तो स्वतः ही इसके बारे में जानकारी ली।और नेत्रदान संकल्प पत्र भरा।मंगलेश जैन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्रदान को लेकर कई भ्रंतिया है।जिस कारण भी लोग पहले मना करते है।लेकिन धीरे-धीरे अकलेरा में भी नेत्रदान की संख्या बढ़ी है।शाइन इंडिया के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि संस्था लगभग 700 जोड़ नेत्र प्राप्त कर चुकी है।और इसके ज्योतिमित्र हाड़ौती में सभी जगह जागरूकता को लेकर काम कर रहे है।