राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाई।

in #aklera2 years ago

अकलेरा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में संचालित सचल विधिक जागृति वाहन कम लोक अदालत मोबाईल वेन के माध्यम से तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एडीजे प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में अकलेरा क्षेत्र के कई गांवों में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और बाल-विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराने को लेकर विधिक जागरूकता टीम द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया।

वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार गौड ने बताया कि निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सोमवार को अंतिम दिन मोबाईल वेन में कर्मचारी मुबारिक अली व चालक जगदीश मौर्य द्वारा ग्राम रानीपुरिया, नयापुरा, थमारी चैराहा, खेजड़ा, चुरेलिया, पीपली पुरा, देवरी चंचल, बल्लमपुरा, सरखण्डी खुर्द आदि स्थानों पर ग्रामीणों को 13 अगस्त को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी। और लोगों को यह भी बताया किसी राजीनामे योग्य प्रकरण के निपटारे के लिए लोक अदालत से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।IMG-20220627-WA0253.jpgलोगों को आगे बढकर इसमें रूचि लेनी चाहिये और देशव्यापी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देना चाहिये। मोबाईल वेन अकलेरा, मनोहरथाना क्षेत्र में गुरूवार से ही निरन्तर जागरूकता कार्य में नियत रही है, मोबाईल वेन मंगलवार को खानपुर तहसील हेतु प्रस्थान करेगी।IMG-20220627-WA0254.jpgIMG-20220627-WA0252.jpg