लोगों में नेत्रदान के प्रति बढ़ती रुचि,पति ने पत्नी के साथ भरा नेत्रदान संकल्प पत्र।

in #aklera2 years ago

Screenshot_2022_0809_142637.pngअकलेरा। नेत्रदान की परंपरा में अकलेरा नगर के हुकुमचंद गर्ग(79 वर्ष)गेंहूखेड़ी ने वालों ने शाइन इंडिया फाउंडेशन के मंगलेश जैन से प्रेरित होकर स्वयं संपर्क किया और धर्मपत्नी रुक्मिणी देवी गर्ग के साथ नेत्रदान संकल्प पत्र भरा।हुकुम चंद गर्ग जो कि एक सम्पन्न परिवार से आते है।उनके 4 पुत्र और भरापूरा परिवार है।सेवा-भाव की परम्परा पूरे परिवार में है।मंगलेश जैन ने बताया कि अकलेरा में भी लगभग 8 नेत्रदान हो चुके है।और धीरे-धीरे जन-जागरण आ रहा है। इस वर्ष उपखण्ड कार्यालय पर भी नेत्रदानी परिवार को आगामी 15 अगस्त पर सम्मानित करने को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा हैं।वहीं आपको बता दे कि शाइन इंडिया हाड़ौती में नेत्रदान को लेकर काफी कार्य करता है।लगभग 700 जोड़ नेत्रदान इस संस्था के माध्यम से हो चुके है।इसकी स्थापना मंगलेश जैन के मित्र डॉक्टर कुलवंत गौड़ ने कोटा में की थी। जो आज नेत्रदान के क्षेत्र में हाड़ौती में अपनी बहुत बड़ी पहचान रखती है।