छोटे से गांव के किसान ने रंग बिरंगी रसायन मुक्त सब्जी का किया उत्पादन,

in #aklera2 years ago

Screenshot_2023_0213_105757.png
अकलेरा।बडे़ बड़े शहरों में मिलने वाली रसायन मुक्त सब्जी का अकलेरा क्षेत्र के एक छोटे से गांव के किसान ने शुरू किया उत्पादन,क्षेत्र के ग्राम दतीला में नवाचार के तहत किसान जयेन्दर सिंह ने किया जैविक पौधरोपण,जयेन्दर सिंह ने बताया कि वह कम लागत में अपने खेत पर लाल व पीली गोभी,लाल मूली,ब्रोकली सहित कई तरह की सब्जियां का उत्पादन कर रहे हैं,और इन सब्जियां की बाजारों में मिलने वाली सब्जियों से अलग ही खासियत है,बाजारों में मिलने वाली सब्जियां रसायन युक्त होने के कारण इंसान के शरीर को कई तरह के नुकसान पहुंचाती है,जबकि मेरी द्वारा उत्पादित की जा रही सब्जियां बिल्कुल रसायन मुक्त है,जिससे शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं,वहीं इन सब्जियों की बड़े-बड़े फाइव स्टार होटलों में काफी डिमांड है,वहीं किसान सब्जियां की होम डिलीवरी कर काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं,साथ ही उन्होंने बताया कि सन 2009 में कृषि विज्ञान केंद्र झालावाड़ में इसकी ट्रेनिंग ली थी,तब से ही वह यह कार्य कर रहे हैं,