महिला से ऑनलाइन ठगी,मैसेज पर क्लिक करते ही खाते से विड्रोल हुए 36 हजार रुपए,कराई FIR

9dx1buQgbeadmdmWRrtG6fdaMVqYDULGAfESANqKypyYKE18aZHnzpJdijacYjSZuMWvZttgViw5vovayv2si77V69ayYzKnb11PUP5ARCsAJpP7qWvonosXxTqYSQWpNaUCNMk6CTyZScBPecJFkTk7Yrh7nvJ55Gqrqcg3kpTAD2EwDp9gQkszDR391DzZnVX7LHP2e.jpeg

अजमेर/राजस्थान अजमेर में एक महिला से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है । पीड़िता ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया और जैसे ही उसने मैसेज पर क्लिक किया तो उसके खाते से 36 हजार 597 रुपए विड्रोल हो गए ।

पीड़िता की रिपोर्ट पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

कोटडा अजमेर निवासी स्नेहलता खोसला पत्नी मनोहर खोसला ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह केक बनाने का काम करती है ।

केक के आर्डर पर भुगतान करने के लिए 18 सितम्बर को दोपहर साढ़े बारह बजे उनके मोबाइल नम्बर पर एक मैसेज मिला । उस पर एक लिंक पर क्लिक करने के बाद उनके खाते से 36 हजार 597 रुपए विड्रोल हो गए । अत : कार्रवाई की जाए ।

पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजेन्द्र प्रसाद को सौंपी है ।