नशे में धुत्त डॉक्टर ने नर्सिंग कार्मिक को मारा थप्पड़

in #ajmar2 years ago

अजमेर में देर रात जेएलएन अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में महिला नर्सिंग कर्मी से नशे में धुत रेजीडेंट डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ और थप्पड़ मारने का मामला सामने आया। मामले में महिला नर्सिंग कर्मी ने कोतवाली थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना के बाद नर्सिंग कर्मियों में आक्रोश

देर रात अस्पताल में महिला नर्सिंग कर्मी से हुई छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार की घटना के बाद नर्सिंग कर्मियों ने बुधवार सुबह जेएलएन अस्पताल के बाहर कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन अजमेर इकाई के अध्यक्ष गंगाशरण जाटव ने बताया कि महिला नर्सिंग कर्मी से डॉक्टर ईशान द्वारा की गई हरकत निंदनीय है। इस घटना के बाद नर्सेज एसोसिएशन में आक्रोश है। एसोसिएशन ने डॉक्टर ईशान के खिलाफ राजकार्य में बाधा और महिला अत्याचार का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वही उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो अस्पताल पर ताला लगा दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
घटना के बाद नर्सिंग कर्मियों में आक्रोश

देर रात अस्पताल में महिला नर्सिंग कर्मी से हुई छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार की घटना के बाद नर्सिंग कर्मियों ने बुधवार सुबह जेएलएन अस्पताल के बाहर कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन अजमेर इकाई के अध्यक्ष गंगाशरण जाटव ने बताया कि महिला नर्सिंग कर्मी से डॉक्टर ईशान द्वारा की गई हरकत निंदनीय है। इस घटना के बाद नर्सेज एसोसिएशन में आक्रोश है। एसोसिएशन ने डॉक्टर ईशान के खिलाफ राजकार्य में बाधा और महिला अत्याचार का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। वही उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो अस्पताल पर ताला लगा दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
थाने पर दी शिकायत

जेएलएन अस्पताल में हुई महिला नर्सिंग कर्मी से छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार की घटना के बाद बुधवार को महिला नर्सिंग कर्मी कोतवाली थाने पहुंची और डॉक्टर ईशान के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट की शिकायत दी। उत्तर DSP छवी शर्मा ने बताया कि महिला नर्सिंग कर्मी ने डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है।
झूठा आरोप लगा रही महिला नर्सिंग कर्मी

जेएलएन अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स के अध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि महिला नर्सिंग कर्मी द्वारा डॉक्टर ईशान पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। डॉक्टर देर रात ऑपरेशन थिएटर से ऑपरेशन करवा कर निकल रहे थे। उस वक्त डॉक्टर नशे में नहीं थे। अध्यक्ष डॉ अभिषेक ने बताया कि वहां लगे सीसीटीवी में भी साफ दिखाई दे रहा है कि पहले महिला नर्सिंग कर्मी द्वारा डॉक्टर से अभद्र व्यवहार किया गया। जिसका जवाब बाद में डॉक्टर ईशान ने दिया। उन्होंने कहा कि मामले में अगर एक तरफा कार्रवाई हुई तो रेजिडेंट डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरेंगे।Screenshot_20220525-133330_Chrome.jpg

Sort:  

यह तो इसने गलत किया है