दुकान बेचने के नाम पर 6.20 लाख की धोखाधड़ी

in #ajmar2 years ago

अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाने में एक युवक ने एक मां-बेटे पर एक प्लाट मय दो दुकानों के उसे बेचने का झांसा देकर 6.20 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस मामले में जांच करने में जुटी हुई है क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित बी.के. कॉल नगर , अजमेर निवासी दिनेश पुत्र भैरूलाल है । उसने रिपोर्ट में बताया कि अजमेर के पुष्कर रोड स्थित हरिभाऊ उपाध्याय नगर निवासी प्रिन्स आर रमन व उसकी मां विजय सोनी से उसकी पहचान होने के कारण दोनों ने उसे उनका एक प्लाट मय दो दुकान के बेचने की इच्छा जाहिर की थी , जो नगर सुधार न्यास से संबंधित था । प्लाट पर उनका एक मात्र स्वामित बताया था। जिसे 35 लाख रुपए में बेचना तय हुआ था। उसने उन्हें उसके संबंध में 6.20 लाख रुपए एडवांस दिए थे। शेष राशि रजिस्ट्री करवाने पर देनी थी। ऐसे में उसने एडवांस रुपये देने पर जब मालूमात किया तो आरोपियों के पड़ोसियों से पता चला कि दुकान का सौदा पूर्व में भी विजय सोनी द्वारा किया जा चुका है। उस पर लोन भी लिया हुआ है। जमीन का कुछ अन्य विवाद भी हुआ था। उसने जब रमन से बात की तो उसने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। ऐसे में आरोपी उसे रुपए भी नहीं लौटा रहे हैं ना हा संतोष जनक जवाब दे रहे हैं । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैScreenshot_20220520-160457_Chrome.jpg

Sort:  

Good