एयरटेल का 5G स्पेक्ट्रम खरीदना कैसे एक गेम चेंजर साबित होगा

in #ajjtak2 years ago

भारत के लीडिंग टेलिकम्युनिकेशन प्रोवाइडर्स में से एक एयरटेल ने भारत सरकार के टेलीकॉम डिपार्टमेंट (दूरसंचार विभाग) द्वारा हाल ही में आयोजित नीलामी में से 19,867.8 मेगाहर्ट्ज (MHz) 5G स्पेक्ट्रम हासिल किया है. इसके बाद अब एयरटेल देश में 5G क्रांति का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस अधिग्रहण का मतलब है कि एयरटेल अपने ग्राहकों को सबसे सस्ती दरों पर 5G सेवाएं दे पाएगा.नीलामी में सरकार ने कई लो-फ्रीक्वेंसी बैंड, एक हाई फ्रीक्वेंसी और एक मीडियम फ्रीक्वेंसी बैंड में 5G स्पेक्ट्रम के 10 बैंड ऑफर किए थे. एयरटेल ने 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 3300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज (GHz) फ्रीक्वेंसी बैंड में 20 साल के लिए 5G स्पेक्ट्रम हासिल कर लिया है, जिसकी कुल लागत 43,084 करोड़ रुपये है.