शार्ट सर्किट से गद्दे की गोदाम में लगी भीषण आग, बालक झुलसा

in #ajamgarh2 years ago

azamgarh_1638430483.jpeg
अतरौलिया। कस्बा से सटे परमेश्वरपुर गांव स्थित एक रजाई-गद्दे के गोदाम में बुधवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। अगलगी की इस घटना में गोदाम में मौजूद एक बालक भी झुलस गया। इतना ही नहीं अगलगी की घटना में दुकानदार का 20 से 25 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचे। जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने नही अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया था।
अतरौलिया कस्बा स्थित आरएन ट्रेडर्स के मालिक छोटू यादव परमेश्वरपुर में सिनेमा हाल के बगल पास अपना गोदाम बना रखे है। इस गोदाम में भारी मात्रा में रजाई व गद्दा भरा हुआ था। गोदाम में आधा दर्जन भर लोग रहते भी थे। बुधवार की भारे में टहलने के लिए निकले लोगों ने टीनशेड से बने गोदाम के एक हिस्से से धुंआ उठता देखा। लोगों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इसके बाद टीनशेड के गोदाम में मौजूद लोगा भी भाग कर बाहर निकल आए। उसमें मौजूद आशु (6) पुत्र अंकित आग की चपेट में आकर मामूली रुप से झुलस भी गया था। जानकारी होते ही गोदाम मालिक छोटी यादव भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बिजली विभाग को लाइट काटने के लिए फोन किया गया, लेकिन लाइट नहीं कटी। इस पर लोगों ने बांस से तार को तोड़ कर गोदाम की लाइट को काटा और फिर लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी फेकना शुरू किया। झुलसे बालक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दी गई थी लेकिन वह दो घंटे की देर से पहुंची। जिसे देखते ही लोग आक्रोशित हो उठे थे। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पूर्व ही लोगों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। पीड़ित के अनुसार अगलगी की इस घटना में 20 से 25 लाख का नुकसान हुआ है।